आईएनएस आंग्रे में मिले 38 कोरोना पॉजिटिव, वाइस नेवी चीफ बोले, 'नौसेना में और कहीं कोई मरीज नहीं'
मुंबई में भारतीय नौसेना के कैंपस आईएनएस आंग्रे में अब तक कोरोना संक्रमण के 38 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई के तटीय इलाके में स्थित आईएनएस आंग्रे कैंपस में मिले 38 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना प्रभावित आईएनएस आंग्रे के परिसर को सील कर दिया गया है और यहां…
• Yusuf Abdul