मुंबई में भारतीय नौसेना के कैंपस आईएनएस आंग्रे में अब तक कोरोना संक्रमण के 38 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई के तटीय इलाके में स्थित आईएनएस आंग्रे कैंपस में मिले 38 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना प्रभावित आईएनएस आंग्रे के परिसर को सील कर दिया गया है और यहां पॉजिटिव मिले सभी लोगों को कोलाबा के नेवल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेवी के वाइस चीफ वाइस ऐडमिरल जी. अशोक कुमार ने बताया कि आईएनएस आंग्रे में अभी तक 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा नेवी की किसी भी यूनिट, वॉरशिप या सबमरीन में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले के इन कर्मियों में से 12 पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
उन्होंने कहा, 'पूर्वी और पश्चिमी कमान ने हर संभव कोशिश की कि हमारी किसी भी शिप पर संक्रमण न फैले। वायरस की रोकथाम के लिए किसी शिप को डिप्लॉय करने से पहले एक प्रक्रिया तय की गई है जिससे इसे फैलने से रोका जा सके। हम अपने जवानों की सेहत से कोई समझौता नहीं करेंगे।'